छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला हुआ है जिसमें 11 जवान शहीद होने की खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है . सूत्रों के अनुसार डीआरजी के 10 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में आईईडी ब्लास्ट में जवान शहीद हो गए. नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यह बहुत दुखदायी है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. यह लड़ाई अपने अंतिम चरण में है. नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा. डीआरजी यानी डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड, ये छत्तीसगढ़ पुलिस के स्पेशल जवान हैं जो केवल नक्सलियों से लड़ने के लिये भर्ती किए गये हैं. इसमें सरेंडर नक्सली और बस्तर के ही वातावरण में पले बढ़े लोग शामिल होते हैं. नक्सलियों के ख़िलाफ़ सबसे बड़ी सफलता अब तक इन्हीं जवानों को मिली है. ऐसे में ये बड़ा नुकसान है.
सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से फोन पर बात की और उन्हें हर प्रकार से मदद करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा जो भी राज्यसरकार को चाहिए होगा, वो दिया जायेगा.