भुवन चन्द्र जोशी.
नैनीताल जिले के दूरस्थ क्षेत्र पतलोट के ग्राम पंचायत पश्यां के राजकीय इंटर कॉलेज पश्यां की हालत बेहद खराब है। स्कूल मात्र 10 शिक्षकों के सहारे चल रहा है। शिक्षक को कई काम करने होते है जिससे पढ़ाई बाधित रहती है। जिससे दूरस्थ क्षेत्रों के स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का भविष्य अंधकारमय
जहां राजकीय इंटर कॉलेज पश्यां में 6 से 12 तक की कक्षाएं संचालित होती हैं जिसमें छात्र एवं छात्राओं की संख्या 195 है और शिक्षकों की संख्या मात्र 10 बताई गई है. आवश्यक कार्य के कारण शिक्षक के छुट्टी में रहने से पठन-पाठन कार्य अक्सर बाधित रहता है। ।बिना शिक्षक बच्चों का भविष्य कैसे संवरेगा यह यक्ष प्रश्न बन गया है। शिक्षा विभाग की माने तो शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रवक्ता गणित प्रवक्ता राजनीतिक विज्ञान प्रवक्ता अंग्रेजी प्रवक्ता जीव विज्ञान के पद रिक्त है जी डी सी कोषाअध्यक्ष दीपक चंद्र कुड़ाई ग्राम प्रधान गीता देवी एवं पतलोट पश्यां की समस्त जनता और अभिभावकों द्वारा पूर्व में शिक्षा मंत्री जी को भी ज्ञापन भेजा गया। लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं की गई जिससे वहां की जनता एवं के अभिभावकों में आक्रोश बना हुआ है!