हल्द्वानी
आज दिनांक 22 अप्रैल को कमलुवागांजा गौड़ स्थित रिवर वैली कालोनी के मां भगवती के मंदिर के स्थापना दिवस के उपलक्ष में एक दिन का अखंड रामायण का सफल आयोजन करने के उपरांत भव्य समापन हुआ। बड़ी तादात में भक्तगण उक्त आयोजन में शामिल हुए। अखंड रामायण में स्थानीय विधायक श्री वंशीधर भगत भी शरीक हुए उन्होंने ना केवल अपनी उपस्थित दर्ज कराई बल्कि कीर्तन मंडली के साथ जुगलबंदी करके शमां बांधने का काम किया। उम्र के इस पड़ाव में भी उनकी प्रस्तुति ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। अंत में हवन पूरा होने पर सभी भक्तों ने भंडारे का आनंद लिया। रिवर वैली कालोनी के अलावा आस पास की कॉलोनियों के भक्तों ने भी बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया और प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर रिलायंस मार्ट के राम कृष्ण और हेमंत भट्ट के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मुफ्त में मंदिर में सफाई करवाई और इस भीषण गर्मी में शीतल पेय भक्तों पिलाने का काम किया जो कि रिलायंस की तरफ से सराहनीय काम किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मातृ शक्ति और बच्चे, पार्षद और लामाचौड़ अध्यक्ष धीरज पांडे, पार्षद गोविंद बड़ती, पार्षद चंद्र प्रकाश आर्या, पार्षद प्रकाश पटवाल, कालोनी अध्यक्ष कैप्टन सोबन सिंह भड़, डा. टी.एस. पोखरिया, गोविंद रावत, राजेंद्र मेहरा, कुंदन गड़िया, नंदन सामंत, गणेश पंत, जगदीश बेलवाल, बलवंत गड़िया, पूरन रौतेला, इंद्र खनका, करम बिष्ट, रमेश पांडे, नंदन बिष्ट, महेंद्र राणा, कपिल त्रिपाठी, जगदीश जोशी, जगदीश कांडपाल, योगेश जोशी, के अलावा बड़ी संख्या में सभी वर्ग के लोग सामिल थे।
देखें वीडियो