भुवन चंद्र जोशी
जैंती (अल्मोड़ा)
राजकीय महाविद्यालय व राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज जैंती में एंटी ड्रग्स सेल्स के तत्वाधान में विचारों की संगोष्ठी
दिनांक 21-04-2023 को राजकीय महाविद्यालय जैंती, अल्मोड़ा के प्राचार्य डॉ0 सन्तोष कुमार जी के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के एंट्री ड्रैग्स सैल के तत्वाधान में राजकीय पॉलिटेक्निक जैंती, अल्मोड़ा में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उक्त कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ योगेश सिंह राणा ने नशा मुक्ति पर सभा को सम्बोधित किया । इसके साथ ही कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ0 केशव दत्त जोशी ने व्यसन से होने वाली बीमारियों पर प्रकाश डाला। पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य श्री आर के पाल ने नशे से होने वाली हानियों को बताया, उक्त कार्यक्रम में मुकेश कुमार पाण्डेय जी एवं पालीटेक्निक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा नशा मुक्ति से संबंधित अपने विचार रखे । कार्यक्रम में 9 शिक्षक तथा लगभग 28 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे . कार्यक्रम का सफल संचालन केशव दत्त जोशी ने किया ।