हरिद्वार
हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है न्यूज सूत्रों के अनुसार पता चला कि हरिद्वार में ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने रोशनाबाद क्षेत्र में कई मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अनियमितायें पाई गई जिसके बाद दर्ज इंस्पेक्टर ने 3 मेडिकल स्टोरों में ताले जड़ दिए . तीनों मेडिकल स्टोर रोशनाबाद की शिवम विहार कॉलोनी के ही हैं . बताया जा रहा है कि ड्रग इंस्पेक्टर के निरीक्षण की सूचना मिलते ही मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया और कई मेडिकल स्टोर संचालक स्टोर बंद कर मौके भाग गए.
लंबे समय से मिल रही थी शिकायत
जानकारी के मुताबिक ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि रोशनाबाद क्षेत्र में मेडिकल स्टोर के बारे में काफी समय से शिकायत मिल रही थी. कि कुछ मेडिकल बिना फार्मासिस्ट के ही संचालित किए जा रहे हैं, जिसके चलते निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान तीन मेडिकल फार्मासिस्ट उपलब्ध नहीं थे जिस कारण मेडिकल स्टोर पर ताले लगाए गए हैं.उन्होनें कहा कि मेडिकल स्टोर पर दवाओं के रखरखाव के साथ मेडिकल स्टोर में दवाएं रखने के लिए इस्तेमाल होने वाले फ्रिज के तापमान को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए !