देश-विदेशसमाचार

बड़ी खबर!एक्शन में योगी सरकार,अतीक अहमद की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड,पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर लगाया आरोप !

लखनऊ.


इस वक्त की सबसे बड़ी खबरप्रयागराज में अतीक अहमद ओर उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई है. हमलावार पत्रकार के भेष में मीडियाकर्मियों के साथ थे. तभी उन्होंने माफिया और उसके भाई पर हमला कर दिया. वहीं, इसे अतीक की हत्या को सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है.
जिसके बाद योगी सरकार एक्शन में आ गयी है अतीक अहमद की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की घटना का संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने तत्काल उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए. मुख्यमंत्री ने तीन सदस्य ज्यूडिशियल कमिशन (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के निर्देश भी दिए. तीनों हमलावर मौके पर पकड़े गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है
दरअसल, दोनों आरोपियों का मेडिकल जांच के लिए लाया गया था और इसी दौरान वहां मौजूद मीडिया से वे बात कर रहे थे, तभी अचानक से कुछ लोग आए और पहले तो उनलोगों ने अतीक के सिर में गोली मारी और फिर अशरफ पर भी फायरिंग की. बताया जा रहा है कि कुल 10 राउंड फायरिंग हुई है. इस हमले में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. हमला करने से पहले कुछ लोगों ने नारेबाजी भी की थी. पुलिस ने बताया कि मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपी पत्रकारों की भीड़ के बीच से निकले और अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या करने के बाद अपने हाथों को ऊपर कर आत्मसमर्पण कर दिया.


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button