हल्द्वानी
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला नैनीताल द्वारा सुभाषचंद्र बोस के नेतृत्व में आजादी से पहले भारत में तिरंगा फहराए जाने के दिन को स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जैसा कि हम सबको पता है सुभाष चंद्र बोस जी के नेतृत्व में 14 अप्रैल 1944 को आजाद हिंद फौज ने उत्तर पूर्व में वर्तमान के मणिपुर राज्य में स्थित मोइरांग नामक स्थान पर विजय प्राप्त कर भारत में सर्वप्रथम तिरंगा झंडा फहराया था। उक्त घटना ने हमारे देश में स्वतंत्रता का बीज बोने का काम किया। इस लिए सुभाष चंद्र बोस और उनके आजाद हिंद फौज के सेनानियों को याद करने और श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूरे देश में इस दिन को मानती हैं। अतः विगत वर्षों की भांति अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला नैनीताल इस वर्ष भी इस दिन को बड़े ही धूम धाम से हिम्मतपुर तल्ला स्थित एक बैंक्वेट हॉल में प्रातः 10 बजे मनाने जा रहा है।