उत्तर प्रदेश
यूपी STF ने अतीक अहमद के बेटे असर को एनकाउंटर में मार गिराया है। साथ ही झांसी में असद के साथ शूटर मोहम्मद गुलाम भी मारा गया। प्रयागराज कोर्ट में अतीक अहमत की कोर्ट में पेशी के दौरान जब उसको बेटे के मारे जाने की खबर मिली तो अदालत में फूट-फूटकर रोने लगा। वहीं अशरफ असद के एनकाउंट की खबर सुन हैरान रह गया।
उमेश पाल हत्याकांड में शूटर असर और गुलाम फरार चल रहे थे। उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से दोनों के ऊपर 5-5 लाख रुपये का इनाम रखा गया था। झांसी में STF के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल के नेतृत्व में हुए एनकाउंट में दोनों को मार गिराया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आपको बता दें कि असद और मोहम्मद गुलाम झांसी में पारीछा डैम के पास छिपे थे। यूपी एसटीएफ ने बड़ागांव थाना क्षेत्र में एनकाउंटर किया। यह जगह कानपुर-झांसी हाईवे पर स्थित है।
उप मुख्यमंत्री ने एसटीएफ की तारीफ की
एनकाउंटर के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक की। उन्होंने यूपी एसटीएफ के साथ ही डीजीपी, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ की। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मुठभेड़ की जानकारी सीएम को दी।
देखें क्या कहा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने
यूपी STF को बधाई देता हूँ, श्री उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों को यही हश्र होना था!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) April 13, 2023