

गोकुल सिंह बिष्ट

रूद्रपुर (उधम सिंह नगर)
भाजपा जनपद ऊधम सिंह नगर से पूर्व जिला सोशल मीडिया संयोजक योगेश वर्मा को केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री एवं नैनीताल लोकसभा से सांसद अजय भट्ट ने रुद्रपुर नगर निगम से अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया .
बता दें कि योगेश वर्मा भाजपा उधम सिंह नगर से सक्रिय नेताओं में से एक हैं , इससे पहले वे भाजपा जनपद उधम सिंह नगर से जिले का सोशल मीडिया प्रभारी भी रहे . सांसद अजय भट्ट के बहुत खास भी माने जाते हैं ,
और सांसद अजय भट्ट के अधिकतर कार्यक्रमों में वेउनके साथ दिखते हैं .
योगेश वर्मा को प्रतिनिधि बनने पर उनके सहयोगी भाजपा नेता राज सिंह परगाईं व बिरेन्द्र सिंह कपकोटी ने उन्हें फोन कर बधाई व शुभकामनाएं दी .
आपको बता दें कि रुद्रपुर से मण्डल सोशल मीडिया संयोजक राज सिंह परगाईं व हल्द्वानी लामचौड़ से मण्डल से मीडिया प्रभारी बिरेन्द्र सिंह कपकोटी योगेश वर्मा के साथ कार्यकारणी में रह चुके हैं !!




