आज दिनांक 10 अप्रैल 2023 को इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में शासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में महाविद्यालय की छात्राओं हेतु ई-ग्रन्थालय से संबंधित एक कार्यशाला आयोजित की गई। पुस्तकालय प्रभारी कविता असवाल ने ई-ग्रन्थालय के उद्देश्य एवं उसकी उपयोगिता को बताते हुए इसमें पंजीकरण से संबंधित विस्तार से जानकारी छात्राओं को दी।
साथ जिन छात्राओं ने पूर्व में पंजीकरण किया है और उनको कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है उन समस्याओं का निराकरण भी पुस्तकालय प्रभारी द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित ने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को एक पोर्टल से जोड़ा जा रहा है। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके द्वारा कॉलेज की छात्राएं और शिक्षक वह पुस्तकें भी पढ़ पाएंगे जो उनकी लाइब्रेरी में उपलब्ध नहीं हैं । इस अवसर पर सुनील खाती हेम बृजवासी सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित रहे।