रुद्रपुर(उधम सिंह नगर)
कोविड के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज पंडित राम सुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज, रुद्रपुर में कोविड मौकड्रिल का आयोजन किया गया I सोमवार सुबह 10 बजे स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली कि जिले में दो कोविड मरीज मिले हैं, जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से तुरंत मेडिकल कॉलेज लाया गया I मनीष निवासी ट्रांजिट कैंप को खांसी जुकाम के सामान्य लक्षण थे I प्राथमिक जांच के बाद वह कोरोना नेगेटिव पाया गया, जिसके बाद उसे दवा देकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी I दूसरे मरीज अतुल निवासी केलाखेड़ा की जांच करने पर वह कोरोना पॉजिटिव मिला I हालत गंभीर होने पर कोविड चिकित्सकों की टीम ने उसे तुरंत आई सी यूं वार्ड में भर्ती कर दिया गया, जहाँ पर उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रख दिया गया I इस मौके पर मौजूद स्थानीय विधायक शिव अरोरा ने कहा कि यदि कोरोना बढ़ता है तो शासन ने इसके लिए पूरी तैय्यारी कर रखी है और इसी के लिए आज और कल दिनांक 10 एवं 11 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की तैय्यारियों का जायजा लेने के लिए मौकड्रिल का आयोजन किया जा रहा है I एडीएम जय भारत सिंह ने कहा कि कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनज़र आज मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया गया जिसमे सब कुछ दुरुस्त मिला I
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण वर्तमान में फिर से प्रसारित हो रहा है I कोविड संक्रमण को पुनः महामारी का रूप लेने से रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में इस मौकड्रिल का आयोजन किया जा रहा है I मौकड्रिल में चिकित्सालयों में संचालित समस्त कोविड सेवाओं और दवाओं की स्थिति का आंकलन किया जा रहा रहा है I
मौकड्रिल में जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पी.के. सिन्हा, डॉ. एम.के.तिवारी, डॉ. उदयशंकर,डॉ. नागेन्द्र सिंह, डॉ. बलजीत कौर, डॉ. संजीव गोस्वामी, समेत ज्योति जोशी, हरेन्द्र सिंह, कविन्द्र गोस्वामी समेत जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज के अन्य अधिकारी और कर्मचारी आदि मौजूद रहे I