उत्तराखंडसमाचार

आ गया है सुप्रसिद्ध कुमाऊंनी लोक गायक आनंद कोरंगा जी का नया गाना “सूट पटियाला” रिलीज होते ही मचा रहा है धमाल, आप भी देखें !

https://youtube.com/@hillsheadline9979

उत्तराखंड के लोकगायक आनन्द सिंह  कोरंगा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं , काफी लंबे समय  से अपनी जादुई मधुर आवाज से  पहाड़ के लोगों के दिलों में राज कर रहे हैं . उन्होंने अपना  गायकी दुनिया में पहला कदम  “घुंराली दातुली” कैसेट के साथ  वर्ष 1997 में रखा था , जो उन दिनों सुपर हिट रही ! जिसमें हरीश मंगोली ने संगीत दिया था !  व राजू कोरंगा ,  कुंवर सिंह चाचा,   बहन  नन्दी देवी कोरंगा  का अच्छा सहयोग मिला था !  उसके बाद आनंद कोरंगा ने रुकने नाम नही लिया ,  एक से बढ़कर एक टॉप गानों में अपनी खूबसूरत आवाज का जादू बिखेरा ! जिससे आनन्द कोरंगा की  संगीत की दुनिया  एक अलग पहचान  बन गयी ! उसके बाद उन्होंने घुंघराली  दाथुली भाग एक भाग  दो ,रंगीलो पहाड़,शिखरहिमालय ,घस्यारी ,लागिरो चौमास ,मेरीलछीमा ,गोरिफुनारा भोजी ,बसंती रुमझुमा,
अल्मोड़ा में जीप चली भराड़ी बजारा , मेरी इजू , हीरा घुर लागिछो घाम , झुरिगो पराण आजकला का लड़कियां क्या जीन्स पैरूनी !  जैसे कई ऐसे सुपरहिट गानों को रिलीज किया  जिन गानों ने लोकगायक आनन्द सिंह कोरंगा को बहुत बहुत समय में सुपर स्टार बना दिया था , और  बच्चे से लेकर बुजर्गों तक हर किसी के जुबान पर आनंद सिंह कोरंगा के गाने रहते थे ! इसके अलावा  पहाड़  लोग हो या देश – विदेश में रह रहे प्रवासी  हर किसी पहाड़ी व्यक्ति दिलों पर आनंद सिंह कोरंगा के गानों ने राज किया था  ! पहाड़ो के बस स्टेशनों में  क्या , दिल्ली का आनंद विहार का बस अड्डा  , हर जगह  लोकगायक  आनंद कोरंगा के गाने सुनाई देते थे  ,आज फिर से वही लोकगायक  आनंद  सिंह कोरंगा  का  एक नया गाना ” ऐजा सुमन ” उत्तराखण्ड के लोगों के लिये  रिलीज हो गया है “सूट पटियाला “ सुप्रसिद्ध लोक गायक आनंद कोरंगा का यह डीजे सॉन्ग बहुत ही खूबसूरत है जो कि आज यानी 9 अप्रैल रविवार को रिलीज हुआ है
इस गाने का निर्माता व निर्देशक गोविंद कोरंगा हैं. लोकगायिका हीरा कोरंगा द्वारा यह गीत लिखा गया है . मन्नू पहाड़ी ने इसमें खूबसूरत संगीत दिया है श्यामलाल पावरी ने इसमें मिक्स मास्टरिंग की है . मिस्टर डोप वाईस डबिंग बिनोद मंगोली हैं , वीडियो कोईरोगराफर कृष्णा राजपूत , डीपीओ टिक्का मेहता टीम मैनेजमेंट हीरा कोरंगा द्वारा किया गया है .इसके अलावा इस गाने को और अधिक आकर्षक बनाने के लिये डांस ग्रुप में नीतू कोरंगा , योगिता कोरंगा, दीपाली कोरंगा, लक्की कोरंगा,चेतन कोरंगा, मनोज कोरंगा आदि शामिल हैं ! दर्शन कोरंगा, राजू कोरंगा, रीता मेहता का भी विशेष योगदान है !!


आप भी देखें
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button