हल्द्वानी
आज दिनांक 3 अप्रैल 2023 को इंद्रा प्रियदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में सांस्कृतिक समारोह के द्वितीय दिवस में सर्वप्रथम मंच संचालन कर्ता इंदिरा दिव्यदर्शनी द्वारा कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात एकल नृत्य प्रतियोगिता प्रारंभ हुई, जिसमें हर्षिता जोशी (बी 0ए0 द्वितीय सेमेस्टर )ने प्रथम, दर्शिता शाह (एम0ए0 अंग्रेजीद्वितीय सेमेस्टर) ने द्वितीय ,कविता गोस्वामी (एम0ए0 हिंदी द्वितीय सेमेस्टर )ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह गान प्रतियोगिता में समरथ कौर एंड ग्रुप ने प्रथम, शालिनी ऐण्ड ग्रुफ ने द्वितीय, सुनैना एंड ग्रुफ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
समूह नृत्य में निकिताएंड ग्रुप ने प्रथम ,भाग्यश्री एंड ग्रुफ ने द्वितीय एवं नेहा एंड ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ प्रभा साह( असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी) की पुस्तक” उत्तराखंड की संस्कृति एवं ऐतिहासिकता का पारंपरिक स्वरूप” पुस्तक का विमोचन प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित जी के कर कमलों द्वारा किया गया साथ ही प्राचार्य द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
प्राचार्य द्वारा अपने उद्बोधन में सभी का अभिनंदन किया गया एवं छात्राओं का धन्यवाद करते हुए उनकी प्रस्तुतियों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई,एवं प्राध्यापकों, मीडिया कर्मियों, समस्त महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद देते हुए इस कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी। अंत में सांस्कृतिक परिषद की संयोजक डॉ ललिता जोशी द्वारा सभी प्राध्यापकों, मीडिया कर्मियों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, सांस्कृतिक परिषद के सदस्यों एवं छात्राओं का धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुनैना कार्की एवं इंदिरा दिव्यदर्शनी द्वारा किया गया।
हमसे व्हाट्सएप से जुड़ें
*Please Subscribe Our Youtube Channel*