https://youtube.com/@hillsheadline9979

अल्मोड़ा। जागेश्वर विधानसभा में जंगली जानवरों द्वारा मारे गये मवेशियों के पालकों को मुआवजा दिया जायेगा। धौलादेवी स्थित सभागार में 16 दिसंबर को क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह मेहरा प्रभावित पशुपालकों को मुआवजा बाटेंगे। प्रभागीय वन सिविल सोयम अल्मोड़ा को जानवरों की क्षति का अनुदान देने के लिए 60 लाख रूपये शासन से प्राप्त हुए हैं। लमगड़ा मंडल के बीजेपी मंडल मंत्री हरीश सिजवाली ने बताया कि जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में मारे गये पालतू मवेशियों के मालिकों को वन विभाग 16 दिसंबर को मुआवजा देगा। उन्होंने बताया कि जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा अपने हाथों से मुआवजा बाटेंगे।








