हल्द्वानी
आज ग्राम पंचायत जयपुर पाडली में जल जीवन मिशन के तहत आम बैठक रखी गई, जिसमें अध्यक्षता जयपुर पाडली के प्रधान श्री कमल पडलिया ने की। बैठक में गुजरौड़ा, योजना के अन्तर्गत 3.18 करोड़ की योजना जल जीवन से पेयजल के लिये स्वीकृत किये गये है। बैठक में लोग पानी के लिए आक्रमक दिखे । श्री कमल पडलिया नै बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि गर्मी को देखते हुए समस्त कर्मचारि अपनी जिम्मेदारी निभायें और पेयजल घर घर तक पहुंचाये । उन्होंने जानकारी देते बताया कि अप्रैल प्रथम सप्ताह के आस पास कार्य तेज गति से प्रारम्भ होगा पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री नीरज तिवारी ने जल जीवन मिशन की जानकारी देते हुए सभी लोगों का अवगत कराया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत सभी घरों, व गावों में नये पेयजल लाईन डाली जायेगी । इस पर उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान कमल पडलिया पेयजल व्यवस्था के लिये दिन रात मेहनत कर रहे है व्यवस्थों की जानकारी दे रहे है । इस अवसर पूर्व जिलापंचायत सदस्य श्री नीरज तिवारी , पूर्व प्रधान श्री पवन तिवारी, पूर्व प्रधान श्री सुरेश जोशी, श्री नवीन पडलिया, श्री हेमू पडालिया, श्री जगदीश पडलिया, श्री रमेश पडलिया अवर आभियत (जेजेएम श्री धीरज महता, NGO से श्री त्रिभुव पांडेय , श्री अंकित पडलिया श्री चंदन पडलिया इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।