
इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय हल्द्वानी

आज दिनांक 24 March, 2023 को महाविद्यालय की एंटी ड्रग सैल द्वारा नशा मुक्त उत्तराखंड एवं फ्री ड्रग देवभूमि के तहत छात्राओं को नशे के प्रति सचेत व जागरूक करवाने हेतु “नशा एक अभिशाप” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य प्रो० शशि पुरोहित ने कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन से ब्यक्ति को शारीरिक, मानसिक व आर्थिक हानि पहुँचने के साथ सामाजिक वातावरण भी प्रदूषित होता है, इस असुरी प्रवृति को समाप्त करना परम आवश्यक है।
भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने नशे के विभिन्न सामाजिक, आर्थिक, शारीरिक व मानसिक पहलुओं पर अपने विचार प्रस्तुत किये। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ रश्मि पंत, डॉ नीता शाह व डॉ राजेश चौनवाल उपस्थित रहे। आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम- सोनी पांडे बी. एस-सी द्वितीय सेमेस्टर, द्वितीय- आकांक्षा किर्मोलिया बी. एस-सी द्वितीय सेमेस्टर और तृतीय- कल्पना बिष्ट, बी. ए द्वितीय सेमेस्टर रही।

नोडल अधिकारी डॉ जीवन सिंह गढ़िया ने प्रतियोगिता का संचालन करते हुए सभी उपस्थित अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।




