हल्द्वानी
आज दिनांक 21 मार्च 20 23 को इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय महिला स्नातकोत्तर वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नमामि गंगे एवं अर्थ गंगा के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन किया गया l जिसमें मुख्य वक्ता श्री निर्मल सिंह राणा आई .टी. प्रोफेशनल एंड प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा नमामि गंगे में पंजीकृत छात्राओं को स्वच्छता से संबंधित व्याख्यान दिया गया ,जिसमें उन्होंने बताया कि जब वह इंडिया से बाहर गए तो उन्होंने देखा कि वहां के लोगों में अपने देश की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए एक जुनून है l
वे लोग एक भी रैपर को जमीन पर नहीं गिराते हैं, अगर उन्हें कहीं पर कोई एक टॉफी का रैपर भी गिरा हुआ मिलता है तो वे उसे उठाकर तुरंत अपनी जेब में रख लेते हैं ,और डस्टबिन दिखाई देने पर उस पर डाल देते हैं l इसके अतिरिक्त उन्होंने गंदगी से होने वाले नुकसान भी बच्चों को बताएं और स्वच्छता बनाए रखने, वह लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया,l
इसके अतिरिक्त नमामि गंगे की सभी सदस्यों द्वारा छात्राओं को स्वच्छता पर व्याख्यान दिया गया इसी क्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित द्वारा बच्चों को बताया गया कि इसकी शुरुआत सबसे पहले उन्हें अपने महाविद्यालय से ही करनी चाहिए, और एक आदर्श नागरिक का परिचय देना चाहिए l इसके साथ ही उन्होंने नमामि गंगे समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया l