इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय हल्द्वानी
कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत आज दिनांक 20 मार्च 2023 को नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा शहर के महिला महाविद्यालय हल्द्वानी को छात्राओं के लिऐ स्टील बेंच एवं सेनेटरी पैड डिस्पोजल मशीन प्रदान की गईं। महाविद्यालय परिसर में छात्राओं के बैठने की व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं हाईजीन को मेनटेन करने के उद्देश्य से ये सामग्री प्रदान की गई।
इस अवसर पर बोलते हुए बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल मोहन ने कहा कि बैंक हमेशा उत्तराखंड में अपनी सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित करते आया है और इसी क्रम में यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
हमारा मानना है कि कोई भी संस्था समाज के संरक्षण के बिना सतत विकास नहीं कर सकती है। बैंक अपने व्यापार संचालन में सामाजिक और पर्यावरण संबंधी चिंताओं के एकीकरण और अपने हितधारकों के साथ बातचीत में भी प्रतिबद्ध है। हमारा बैंक अपने उद्देश्यों में राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के प्रचार और विकास को जारी रखने और ग्राहकों, शेयरधारकों, कर्मचारियों और समाज के प्रति अपनी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारियों के प्रति सदैव तत्पर है।
क्षेत्रीय प्रबंधक उमेश चंद्र रुवाली ने कहा कि वर्तमान में नैनीताल बैंक एक समावेशी विकास को ध्यान में रखते हुए विभिन्न सामाजिक परियोजनाओं और पहलों पर काम कर रहा है। अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित ने नैनीताल बैंक के समस्त अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधांक राहुल प्रधान ,प्रबंधक राजेंद्र सिंह ,शाखा प्रबंधक एमबीपीजी शाखा प्रखर पाटनी , बैंक अधिकारी भास्कर साह सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित रहे।