हल्द्वानी
उत्तराखंड के प्रमुख लोकपर्वों में से फूलदेई भी एक खास तैयार होता है . जिसे उत्तराखंड के लोग बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है . यह त्योहार बच्चों के लिये बहुत खास होता है
इस दिन छोटे छोटे बच्चे अपनी आकर्षक थाली बनाकर घर घर जाते हैं व फूल फूलदेई छमा देई का गाना गाते हुए हर घर के दरवाजों में फूल व चावल डालते हैं तत्पश्चात बड़े लोग उन्हें आशीर्वाद देते हैं व साथ पैसे या चावल भी देते हैं इस क्रम में आज दिनांक 15-03-23 को जे० एम० डी० इंटरनेशनल स्कूल, कालाढूंगी रोड, ऊँचापुल, हल्द्वानी में फूलदेई का पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया जिसमें कक्षा प्ले, नर्सरी, एल० के० जी०, यू० के० जी० से लेकर कक्षा 8 तक के सभी बच्चों ने फूलदेई पर्व के बारे में जाना एवं फूलदेई पर्व की लोक कहानी के बारे में निदेशक श्री त्रिलोचन पंत द्वारा छात्रों को बताया गया।
50 किलो फूलों से यह पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया जिसमें उपनिदेशक पंकज सिंह पंवार एवं प्रधानाचार्या पायल पंत उपप्रधानाचार्या मीना पंवार तथा समस्त जे० एम० डी० शिक्षक • एवं सभी स्टॉफ मौजूद रहे।