इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी
आज दिनांक 28.2.23 को राजकीय महिला महाविद्यालय हल्द्वानी में प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित के निर्देशन में ग्रुप 20 के वर्षभर चलने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला मे उद्घाटन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर ग्रुप 20 की भारत की अध्यक्षता के अवसर पर उसके सामने की चुनौतियां तथा अवसरों पर प्रकाश डाला गया। डॉक्टर श्वेता बिश्नोई द्वारा वसुधैव कुटुंबकम विषय पर छात्राओं को प्रेरणात्मक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर देवकी गिरी द्वारा की गई। इस अवसर पर डॉक्टर बीना जोशी , डॉक्टर रश्मि पंत, डॉक्टर नेहा सिंह, डॉक्टर हिमानी पंत, डॉक्टर जीवन सिंह आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।