उत्तराखंडसमाचार

कांग्रेस ने AICC सदस्यों की सूची जारी की , कई दिग्गजों को मिली जगह!

उत्तराखंड से एआईसीसी सदस्यों के नामों की सूची की लंबे समय से प्रतीक्षा की जा रही थी। अब पार्टी की ओर से 24-25 फरवरी को छत्तीसगढ़ के रायपुर में होने वाले राष्ट्रीय महाअधिवेशन से ठीक चार दिन पहले सूची जारी की है।
उत्तराखंड से एआईसीसी सदस्यों के नामों की सूची की लंबे समय से प्रतीक्षा की जा रही थी। अब पार्टी की ओर से 24-25 फरवरी को छत्तीसगढ़ के रायपुर में होने वाले राष्ट्रीय महाअधिवेशन से ठीक चार दिन पहले सूची जारी की है।



पार्टी संविधान के तहत आठ पीसीसी सदस्यों के अनुपात में एक एआईसीसी सदस्य बनाने का प्राविधान है, जबकि अनुषांगिक संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष स्वतः ही इस सूची में स्थान पाते हैं। ऐसे में उत्तराखंड से कई बड़े नेताओं के सूची से नाम गायब होने से उनमें नाराजगी भी सामने आने लगी है।

निर्वाचित (इलेक्टेड) सदस्यों के नाम
करन माहरा, यशपाल आर्य, हरीश रावत, प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, काजी निजामुद्दीन, प्रदीप टम्टा, प्रकाश जोशी, मनोज तिवारी, हरीश धामी, ममता राकेश, फुरकान अहमद, राजेंद्र भंडारी, विक्रम सिंह नेगी, रवि बहादुर, सुमीत ह्दयेश, आदेश चौहान, भुवन कापड़ी, विरेंद्र जाति, रंजीत सिंह रावत, हीरा सिंह बिष्ट, हरक सिंह रावत, मनीष खंडूड़ी, सूर्यकांत धस्माना, गुरदीप सिंह सप्पल, ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, आर्येंद्र शर्मा, वैभव वालिया हैं।
अनुमेलित (को-ऑपटेड) सदस्यों के नाम
एआईसीसी की अनुमेलित सदस्यों की सूची में शूरवीर सिंह सजवाण, अनुपमा रावत, मथुरा दत्त जोशी, विजय सारस्वत, मनोज रावत, ललित फर्स्वाण, अनुपमा शर्मा, राजपाल बिष्ट, गरिमा दसौनी, सरोजनी कैंतुरा और इशिता सेढ़ा का नाम शामिल है।


Read Also : बिग ब्रेकिंग!! एक्शन में धामी सरकार , अब इस अधिकारी को किया सस्पेंड!

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button