बागेश्वर(उत्तराखंड)
कुछ महीनों से पूरे विश्व के कोने से भूकम्प के झटकों की खबरें आ रही है वही देश के कई राज्यों से भूकम्प की खबरें आ रही है
फिहलाल आज की खबर ये है
बागेश्वर के लोगों को आज सुबह भूकंप के झटकों के साथ जगना पड़ा.
जब सुबह 4:49 पर भूकंप के झटके महसूस किए तो लोग अपने घरों से बाहर आए हालांकि यह झटका थोड़ी देर के लिए था. दर स्केल पर भूकंप 2.5 मापा गया. झटके से किसी भी तरह की कोई जान माल की कोई हानि की सूचना नहीं है.
उत्तराखंड में लगातार मौसम परिवर्तन के साथ रुक रुक के झटके आना चिंता का विषय है. भूकंप के झटकों से दहशत में देखे गए.
Read Also :- बैंक में निकली नौकरी,तनख्वाह है 67000, इतने तारीख तक कर सकते हैं आवदेन