
https://youtube.com/@hillsheadline9979

अल्मोड़ा

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट एवं प्रदेश IT एवं सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप कुमार की सहमति के पश्चात भारतीय जनता पार्टी, सोशल मीडिया विभाग के ज़िला सयोंजकों एवं सह सयोंजको की घोषणा हो चुकी है जिसमें ज़िला अल्मोड़ा से भाजपा कार्यकर्ता श्री कृपाल सिंह बिष्ट जी को ज़िला सोशल मीडिया संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है
बता दें कि इससे पहले कृपाल बिष्ट अल्मोड़ा से ज़िला सोशल मीडिया सह संयोजक के पद पर रहे और संगठन के प्रति उनके कार्यों को देखते हुए उन्हे अब पद्दोनित कर ज़िला सोशल मीडिया संयोजक के पद पर नियुक्त किया गया है !




