इंटरनेशनल क्रिकट काउंसिल (ICC) ने 8 फरवरी, बुधवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 2021-23 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 से 11 जून के बीच लंदन के ओवल में खेला जाएगा. फाइनल मैच के लिए 12 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण का फाइनल मैच साउथेम्प्टन में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया था, जिसमें न्यूज़ीलैंड ने भारत को 8 विकेट के शिकस्त दी थी.
ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में 75.56 जीत प्रतिशत के साथ नंबर वन पर मौजूद है. वहीं भारतीय टीम 58.93 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर काबिज़ है. ऐसे में दोनों के बीच फाइनल होने की संभावना प्रबल दिखाई दे रही है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (पहला टेस्ट) – नागपुर, भारत, 9-13 फरवरी.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (दूसरा टेस्ट) – दिल्ली, भारत, 17-21 फरवरी.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (तीसरा टेस्ट) – धर्मशाला, भारत, 1-5 मार्च.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (चौथा टेस्ट) – अहमदाबाद, भारत, 9-13 मार्च.