भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल रोड हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गए थे. वे अपनी मर्सिडीज कार से रुड़की जा रहे थे तभी उनके साथ ये हादसा हुआ था. हादसे के बाद ऋषभ पंत का पहले देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में इलाज हुआ था. फिर उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया था. अब ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट के बाद पहली बार सोशल मीडिया पोस्ट किया है. पंत ने बताया है कि उनकी सर्जरी सफल रही है और आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हैं. पंत ने इस मुश्किल समय में साथ देने के लिए बीसीसीआई, फैन्स, सरकारी अथॉरिटी को भी धन्यवाद दिया . ऋषभ पंत ने लिखा, ‘मैं समर्थन और शुभकामनाओं के लिए काफी विनम्र महसूस कर रहा हूं और सबका आभारी हूं. मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही. रिकवरी का रास्ता शुरू हो गया है और मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं. बीसीसीआई, जयशाह और सरकारी अथॉरिटी को धन्यवाद.
https://youtube.com/@hillsheadline9979