जागेश्वर विधानसभा के समाज सेवी चंदन सिंह बिलवाल ने कहा कि उत्तराखंड जिला अल्मोड़ा विकासखंड धौलादेवी तहसील भनोली के ग्राम दुनाड दुनाड, बाडा बरोली कोटमहरबिन्द लिकोटी ल्वेटा लदफोडा और लंम्बी गाड़ की तस्वीरें हैं और और यहां की आबादी कम से कम 5000 के लगभग है उत्तराखंड को अलग हुए 22 साल हो चुके हैं आज तक इस गांव में इन लोगों की सुविधा के लिए एक सड़क तक नहीं बन पाई है कोई भी व्यक्ति बीमार होता है तो उसे इस हालातों में लेकर जाना पड़ता है कम से कम 8 किलोमीटर दूरी तय करके पैदल फिर जाकर सड़क यार रोड पर पहुंचना पड़ता है जहां पर यह जरूरी नहीं है कि गाड़ी मिल जाएगी या तो बुकिंग करनी पड़ती है और उसके बाद मरीज को अल्मोड़ा लाया जाता है जहां पर भी इतना भरोसा नहीं होता उसके बारे पर ही होता है और रेफर होता है हल्द्वानी के लिए शिक्षा और स्वास्थ दोनों ही 22 साल से हमारे गांव के हमारे क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल पाई है और यह गांव में डोली में कुर्सी पर लकड़ियां बांधकर लोगों को इस तरह हॉस्पिटल पहुंचाया जाता है और देखिए यह संघर्ष और यह गांव की और यहां के लोगों के जो एक होकर एक दूसरे की मदद के लिए आगे आते हैं और इतनी परेशानी से गांव से हॉस्पिटल तक एक मरीज को पहुंचाते हैं बहुत बार तो लोगों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया है और गर्भवती महिला हॉस्पिटल भी ठीक से नहीं पहुंच पाती है अब आप यह सोच सकते हैं कि 1 गांव के लोग और इसके साथ जुड़े हुए कई गांव हैं जो इसी समस्या से जूझ रहे हैं ना कोई साधन और ना सड़क ना हॉस्पिटल एकमात्र छोटा सा हॉस्पिटल उप स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी है जहां सिर्फ रेफर होता है इलाज नहीं लोगों में आक्रोश है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं हमेशा चुनाव पर वादे होते हैं काम नहीं 22 साल से क्या देवभूमि में एक हॉस्पिटल अच्छा नहीं बन सकता था कि इन लोगों तक सड़क का समाधान एक रोड नहीं बना सकते थे सब कुछ हो सकता था लेकिन एक राजनीति के चलते 25 साल से क्षेत्र में राज करने के बाद एक सड़क तक नहीं बना पाए कांग्रेस ने 25 साल राज किया विधानसभा क्षेत्र में शर्म की बात यह है गांव वालों के लिए सड़क तक नहीं बना पाए
उन्होंने भाजपा सरकार व वर्तमान विधायक मोहन सिंह मेहरा से मांग की जल्द ही सड़क बनाने की मांग की
Neta g tab v yhi the aj v yhi h bas bahari aavaran badla h ..agar karne ki ecchashakti ho to kuch mumkin h ..dhouladevi se kya rod nhi ja sakti 1 v ped nhi kat nhi hota devdar ka par forestvibhag h ye h wo h 100 bhane kar k samaj k sath dhokha kar re h rajneta log.. baki chandan dasila g ne aawaj uthayi h logo ka aakroesh jab sadko par dikhega to sab neta aa jayege