विश्व में भारत सहित कैंसर के मरीजों की एक बड़ी संख्या हैं। । इस बीमारी पर वैज्ञानिकों द्वारा लगातार रिसर्च किया जा रहा है। इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आयी है, वैज्ञानिकों को अब इस दिशा में बड़ी कामयाबी मिली है। उन्होंने ब्रेन कैंसर की वैक्सीन बना ली है। यह वैक्सीन सिर्फ ब्रेन कैंसर को ठीक ही नहीं, बल्कि उसे होने से भी रोकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी चूहों पर ही इसका टेस्ट हुआ है। शुरुआती चरण में इसके अच्छे रिजल्ट सामने आ रहे हैं। इसने ट्यूमर और कैंसर सेल्स को खत्म किया है। उन्हें बढ़ने से रोकने में भी वैक्सीन मददगार साबित हो रही है। इसमें जीवित कैंसर कोशिकाओं का इस्तेमाल किया गया है। इन्हें ट्यूमर का खात्मा करने के लिए यूज किया जाता है। ये उन्हीं सेल्स को टारगेट करती हैं जिनसे ट्यूमर बनता है। कैंसर वैक्सीन इस शोध से जुड़े वैज्ञानिकों का कहना है कि इसका पूरा आइडिया सिंपल है। आसान शब्दों में उन्होंने कैंसर कोशिकाओं को लिया है। फिर उन्हें कैंसर किलर और वैक्सीन में तब्दील कर दिया है। इसमें जीन इंजीनियरिंग का इस्तेमाल हुआ है। इसके जरिये एक उपचार तकनीक विकसित की गई है। इसमें कैंसर कोशिकाओं का दोबारा उत्पादन किया जाता है। ये ट्यूमर कोशिकाओं को खत्म करती हैं। प्राइमरी ट्यूमर को नष्ट करने के साथ ये कैंसर को रोकने के लिए इम्यून सिस्टम को भी स्टिम्यूलेट करती हैं।