गोकुल सिंह बिष्ट
जागेश्वर
जागेश्वर विधान में भा ज पा के बरिष्ठ नेता व पूर्व विधान सभा प्रत्याशी सुभाष पान्डे का अपने क्षेत्र में भ्रमण कार्यक्रम लगातार जारी है इसी क्रम में सुभाष पान्डे ने जागेश्वर विधान सभा के लमगडा ब्लाक व धौलादेवी ब्लाक के विभिन्न ग्रामों में स्थानीय जनता व अपने कार्यकर्ताओं के घरों में चल रहे विभिन्न विवाह समारोहों व अन्य सुख दुख के कार्यों में भागीदारी कर अपनी प्रिय जनता से मुलाकात की व जनता के हाल चाल व सम्स्यायें जानी निदान हेतु विभिन्न विभागों से वार्ता की ।जनता को सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने की अपील के साथ ही कहा कि देश की मोदी सहकार व प्रदेश की धामी सरकार जनहित व गरीब हित के फैसले लेकर जनता का भला कर रही है प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में जनता के हित व प्रदेश के हित के एक से बडकर एक फैसले ले रहे है व भ्रष्टाचार पर लगाम लगा रहे है जो कि सराहनीय है ।अपने कार्यकरताओं से अपील करते हुये कहा कि अपनी सरकार की योजनाओं व कार्यों को जनता के बीच ले जायें।विदित है कि सुभाष पान्डेय लगातार प्रन्द्रह बीस वर्षों से जनता के बीच बने है व हमेशा चाहे परिस्थितियों कैसी भी रही हों जनता व कार्यकरताओं के सुख दुख में बने रहे है जिससे क्षेत्र की जनता उनसे काफी प्रेम व लगाव रखती है।