हल्द्वानी से बेहद दुःखद खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि यहां फोन में बात करते वक्त घर की छत से गिरने पर एक युवती की मौत हो गई है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामला मुखानी थाना क्षेत्र के डहरिया के सीएमटी कॉलोनी का है, जहां के रहने वाले नवीन चंद्र उप्रेती की 27 वर्ष की बेटी अपने छत पर किसी रिश्तेदार से फोन पर बात कर रही थी। ऐसे में लड़की रेलिंग के पास अपना संतुलन खो गई और वह घर के नीचे गैलरी में गिर गई, लड़की की चीख पुकार सुनकर परेशान और आसपास के लोग आए, जिसमें लड़की को गंभीर चोट आ गई थी, परिजनों ने तत्काल उपचार के लिए लड़की को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने सबको पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।