
भाजपा नेता हरीश सिंह सिजवाली ने कहा कि मैंने भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ता रुप में हमेशा काम किया ! 2012 में मैंने पूर्व मण्डल अध्यक्ष हरीश बोरा केनेतृत्व में भाजपा से जुड़कर बूथ कार्यकर्ता के तौर पर कार्य किया ! पूर्व मण्डल अध्यक्ष (लमगड़ा) बालम सिंह कपकोटी जी , व पूर्व मडंल अध्यक्ष हरीश सिंह जी के कार्यकाल में बूथ अध्यक्ष के तौर पर कार्य किया !वर्तमान मे मण्डल अध्यक्ष श्री संजय डालाकोटी जी के नेतृत्व में मण्डल मंत्री हूँ उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा पार्टी के विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया , भाजपा के नीति व योजनाओं को हर परिवार तक पहुचाने का कार्य किया है! और पार्टी के अधिकतर कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका के साथ रहा हूँमैंने हमेशा हिन्दुत्व विचारधारा व राष्ट्रवादी विचारधारा का समर्थन किया ! मैंने लमगड़ा से मंडल महामंत्री के लिये अपनी दावेदारी पेश की है , और भाजपा संगठन व संगठन के बरिष्ठ पदाधिकारियों के आशीर्वाद चाहता हूँ !






