
https://youtube.com/@hillsheadline9979

लमगड़ा:- 10 दिनों में कावड़ यात्रा पूरी घर पहुंचा युवक, ग्रामीणों ने किया स्वागत!
Hills Headline!!
लमगड़ा,अल्मोड़ा!!
अल्मोड़ा जनपद के लमगड़ा क्षेत्र के ग्राम सभा गोलीमहर के निवासी श्री गोपाल सिंह नगरकोटी अपनी 10 दिनों की कावड़ यात्रा पूर्ण कर चुके हैं. गांव में पहुंचने पर क्षेत्र के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया.
वही श्री गोपाल सिंह का कहना है कि उन्होंने कहा कि 16 जुलाई को हरेले के दिन हरिद्वार से जल भरा है . सोमवार को शिवजी के मंदिर पंच देवलेश्वर(लमगड़ा) में जल चढ़ाएंगे और पूजा अर्चना करेंगे
उनके स्वागत के दौरान मोहन नगरकोटी, बिशन रावत,खीम नगरकोटी, जगदीश नगरकोटी मदन रावत ,दीपक मलाड़ा दीपक फर्त्याल, सुन्दर बगड़वाल मनोज रावत ,सूरज रावत आदि लोग मौजूद रहे!




