(शाबास बिटिया )लमगड़ा की बेटी हिमानी ने बनाया ग्लूकोज लेवल इंडीकेटर माॅडल, राज्य में मिला पहला स्थान , क्षेत्र में खुशी का मौहल !
अल्मोड़ा(लमगड़ा)
आज पहाड़ की बेटियों हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का डंका बजा रही है। चाहे देश में हो या विदेश में एक तरफ आज भी पहाड़ कई सारी सुविधाओं से बंचित है दूसरी तरफ यहीं निकलकर यहाँ की बेटियाँ कठिन परिश्रम के बदौलत पहाड़ का नाम रोशन कर रहीं हैं अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत स्युनानी की बेटी हिमानी बोरा ने मॉडल ग्लूकोज लेवल इन्डीकेटर बनाकर उत्तराखंड पहला स्थान प्राप्त किया है। बेटी की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है।गौरतलब है कि राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव 2022 में अल्मोड़ जिले के राजकीय इंटर काॅलेज कनरा में कक्षा सात में पढ़ने वाली हिमानी बोरा पुत्री रमेश सिंह बोरा ने पहला स्थान हासिल कर अपने माता-पिता और स्कूल का नाम राज्य रोशन किया है। विज्ञान शिक्षिका सरोज भोज के मार्गदर्शन में हिमानी ने जूनियर स्तर विज्ञान प्रदर्शनी में प्रौद्योगिकी एवं खिलौने व उप विषय स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर ग्लूकोज लेवल इन्डीकेटर मॉडल तैयार कर विज्ञान महोत्सव 2022 में प्रतिभाग किया।इस ग्लूकोज लेवल इन्डीकेटर मॉडल की खास बात यह है कि अस्पतालों में मरीजों को ग्लूकोज ड्रिप लगाते समय आईबी ड्रिप खत्म होने से कुछ समय पहले यह सेंसर अलार्म बजाता है। जिससे मेडिकल स्टाफ मरीज के पास तुरन्त पहुँच जाएगा और मरीज को समय पर इलाज मिल जाएगा। लोगों ने हिमानी के इस माॅडल की जमकर तारीफ की। स्कूल के प्रधानाचार्य दान राम आर्या एवं समस्त स्टाफ ने राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हिमानी बोरा को शुभकामनाएँ व बधाईयाँ दी। हिमानी बोरा द्वारा विज्ञान महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व किया जायेगा ! हिमानी के पिता रमेश बोरा पूर्व ग्राम प्रधान हैं व माता आंगनवाड़ी में कार्य करती हैं ! Hills headline के मुख्य संपादक ने हिमानी के पिता जी से बात की तो उन्होंने का कहा की बेटी के उपलब्धि से परिवार में बेहद हर्ष का माहौल है ! उन्होंने समस्त गुरुजनों का आभार व्यक्त किया ! स्कूल के प्रधानाध्यापक डी आर आर्या ,पीटीए अध्यक्ष हरीश बोरा , एसएमसी अध्यक्ष रमेश कुमार , विज्ञान शिक्षिका सरोज भोज सहित समस्त विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं और विद्यालय के सारे स्टाफ के द्वारा खुशी व्यक्त की गई और मिष्ठान वितरण किया गया। तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की गई। साथ ही भाजपा नेता सुभाष पांडे , क्षेत्र पंचायत सदस्य हयाद धौनी, क्षेत्र पंचायत सदस्य नवीन बजेठा, सुनील पांडे और क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधियों के द्वारा बेटी को शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की गई।
हमसे व्हट्सएप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/F5IbqpATGd4D6QOlREEWsT