समाचार

अब ये नामी कंपनी 6000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी !

https://youtube.com/@hillsheadline9979

टेक कंपनियों में छंटनियों का सिलसिला अभी थमा नहीं है. मेटा, ट्विटर, अमेज़न के बाद अब एचपी (HP) ने भी अपने कर्मचारियों को घर भेजने का मन बना लिया है.HP ने अगले तीन साल में 4000-6000 एंप्लॉयीज को नौकरी से निकालने का प्लान बनाया है। दअरसल HP अमेरिकी कंपनी है। यह कंप्यूटर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। आजकल 100 में लगभग 60 % लोगों की पहली पसंद hp ही होती है सामने बड़ी खबर आ रही है बताया जा रहा है अब HP भी कर्मचारियों की छंटनी करेगी इससे पहले, ऐमजॉन, ट्विटर सहित कई अमेरिकी कंपनियां बड़ी संख्या में कर्मचारियों को नौकरी से हटाने का ऐलान कर चुकी हैं। इस ऐलान के बाद एचपी के शेयरों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली। शेयर करीब 0.75 फीसदी चढ़कर बंद हुए। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी इकोनॉमी अभी मुश्किल में है। इससे कई दिग्गज कंपनियां अपना खर्च घटा रही हैं।इनमें फेसबुक की पेरेंट कंपनी Meta, Microsoft जैसे नामी कंपनियां शामिल हैं। एचपी के कंप्यूटर की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है।
एचपी ने मंगलवार को एक बयान जारी किया। इसमें कहा गया है कि ‘फ्यूचर रेडी ट्रांसफॉर्मेशन प्लान’ की वजह से कंपनी के खर्च में अगले तीन साल के दौरान सालाना 1.4 अरब डॉलर की कमी आने की उम्मीद है। इसमें रीस्ट्रक्चरिंग की वजह से 1 अरब डॉलर की कॉस्ट शामिल है।
2021 के अक्टूबर के अंत में एचपी के एंप्लॉयीज की कुल संख्या करीब 51,000 थी। इससे पहले कंपनी ने 2019 में 7000-9000 एंप्लॉयीज को नौकरी से हटाने का ऐलान किया था। कंपनी ने कहा है कि अक्टूबर में खत्म तिमाही में उसका रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 0.8 फीसदी घटा है। पर्सनल कंप्यूटर सेगमेंट में रेवेन्यू में सबसे ज्यादा गिरावट आई है। पर्सनल कंप्यूटर (PC) इसी सेगमेंट में आता है।
न्यूज सूत्रों के मुताबिक इस सेगमेंट का रेवेन्यू 13 फीसदी घटकर 10.3 अरब डॉलर रह गया। यूनिट्स के लिहाज से कंपनी के पीसी की सेल्स में 21 फीसदी की गिरावट अक्टूबर तिमाही में देखने को मिली। इससे पहले की तिमाही में पर्सनल सिस्टम्स सेगमेंट से कंपनी के रेवेन्यू में 3 फीसदी कमी आई थी। प्रिटिंग सेगमेंट का रेवेन्यू भी 6 फीसदी घटा था। कंपनी ने कहा था कि पर्सनल सिस्टम्स सेगमेंट का ऑपरेटिंग मार्जिन6.9 फीसदी से घटकर 4.5 फीसदी पर आ गया



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button