देश जाने -माने कवि कुमार विश्वास को कई दिनों से धमकी भरे ई-मेल मिल रहे थे। पुलिस ने इस मामले में इंदौर के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है।आरोपी की पहचान लोकेश शुक्ला के रूप में हुई है. वही इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी को सुसंगत धाराओं में जेल भेजा जा रहा है। पत्र में कुमार विश्वास के मैनेजर ने यह बताया है कि ई-मेल में भगवान श्री राम को गालियां दी जा रही थीं। ई-मेल में कुमार को यह धमकी दी जाती थी कि वो राम के बारे में बोलना बंद करें नहीं तो उन्हें जाने से मार दिया जाएगा। ई-मेल में धमकी देने के साथ-साथ यह भी मैसेज आता था कि केजरीवाल तुमसे (कुमार विश्वास) से बेहतर इंसान है। साथ ही कुमार को यह चेतावनी भी दी गई कि वो केजरीवाल पर कोई टिप्पणी न करें। धमकी देने वाले ने शहीद उधम सिंह का कसम खाते हुए कुमार को जान से मारने की बात कही थी। इस पत्र को अपने ट्विटर अकाउंट पर अटैच करके ट्वीट करते हुए कुमार विश्वास ने लिखा है कि ‘अब उन्हें और उनके चिंटुओं को मेरे द्वारा मेरे राघवेंद्र सरकार राम का महिमामंडन करना पसंद नहीं।कह रहे हैं “मार देगें” ये सब ठीक है पर अपने चिंटुओं को बोलो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को गाली न बकें। अपना काम करो नहीं तो याद रखो रावण तक का वंश नहीं बचा ,तुम ऐसे कौन लवणासुर हो ?