
https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline

अल्मोड़ा
एम्बुलेंस में गांजा भरकर सीरियस मरीज बताने की चालाकी भी नही आई काम,
भतरौजखान पुलिस की सतर्क चेकिंग से तस्कर के जेल जाने का हुआ इंतजाम

मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी के संकल्प “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित एसएसपी अल्मोड़ा श्री रामचन्द्र राजगुरु (IPS) के निर्देशन में भतरौजखान पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एम्बुलेंस से 16 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 02 कुंतल, 18 किलो से अधिक गांजा (कीमत- 32,72,925/- बत्तीस लाख, बहत्तर हजार, नौ सौ पच्चीस रूपये ) बरामद कर तस्कर रोशन कुमार निवासी स्यून्सी, थलीसैंण, जिला पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार कर थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है।




