चमोली : चमोली क्षेत्र से दुःखद खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है जोशीमठ ब्लॉक के पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर भयानक दुर्घटना हुवी वाहन दुर्घटना में वाहन में सवार 10 से 12 लोगों के मरने की सूचना है. वाहन जोशीमठ से किमाणा की ओर जा रहा था. फिलहाल हादसे के कारणों के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. वही इस मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली के जोशीमठ तहसील के अन्तर्गत उर्गम पला जखोला मार्ग पर वाहन दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी चमोली से फोन पर बात कर तेजी से राहत व बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि देने के निर्देश दिए, साथ ही दुर्घटना में घायलों के नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
देखें