हल्द्वानी
हल्द्वानी,जीतपुर, लामाचौड,स्थित पी.ए.एन.इण्टर कॉलेज में बाल दिवस की पूर्व वेला पर स्कूल प्रधानाचार्य मोनिका अग्रवाल की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया चाचा नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. रेनू शरण नें सर्व प्रथम गणेश जी की प्रतिमा पर दीपप्रज्जवलित कर प्रांगण में उपस्थित विधालय में शिक्षारत विद्यार्थी,शिक्षक, अभिवावक, एंव समस्त स्टाफ सम्मानित जन के समक्ष अपने शब्दों में कहा किभारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री माननीय जवाहर लाल नेहरू का जन्म1889 चौदह(14) नवम्बर को हुआ ।नेहरू जी को बच्चों से बेहद लगाव था।बच्चे उनको चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे।इसलिए जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती को 14 नवम्बर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।इस दिन स्कूलों मे डिवेट,भाषण, प्रतियोगितायें आयोजित की जाती है। बच्चों के भविष्य निर्माण में विधालय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।गुरु और अभिवावक महत्वपूर्ण भूमिका बच्चों के भविष्य निर्माण में रहती है। बालश्रम की रोकथाम,बच्चों के अधिकारों और सर्वांगीण विकास में स्कूल की प्राथमिकता होनी चाहिए।प्रागंण में बच्चों द्वारा निर्मित स्टोल लगाई,सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समागम प्रदर्शित किया गया।खास तौरपर उत्तराखंड की संकृति और व्यंजन की स्टोल लगायी।कई प्रतियोगिता आयोजित की।प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि डॉक्टर रेनू शरण द्वारा लगभग सौ सार्टिफिकेट और पुरस्कार दिये गये।इस अवसर पर प्रधानाचार्य, शिक्षक, अभिभावक और समस्त स्टाफ मौजूद रहा।