हलद्वानी
हल्द्वानी शहर के किसी निजी होटल के कमरे में व्यक्ति का शव मिला है सूत्रों के मुताबिक मृतक 44 उम्र बताई जा रही है शव मिलने की सूचना पर आसपास हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक होटल कर्मचारियों द्वारा इसकी भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी को दी गई, भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया है, बताया जा रहा है कि शव की शिनाख्त देवकीनंदन जोशी ग्राम हरिपुर जमन सिंह के रूप में हुई है, देवकीनंदन जोशी के भाई तहसील में अराइज नवीस हैं, जिनके साथ देवकीनंदन जोशी भी सहयोगी के तौर पर काम करते हैं, जो कल सुबह जाने के लिए निकले थे बताया जा रहा है उन्होंने सल्फाज खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।