
देवभूमि उत्तराखंड की बेटी किरन नेगी के हत्यारों को कोर्ट द्वारा बरी किये के बाद उत्तराखंडियों में अब आक्रोश बढ़ता जा रहा है ! वहीं एक तरफ उत्तराखंड भाजपा ने ने कहा देवभूमि कि बेटी किरन नेगी के हत्यारों के सजा दिलाने के लिये हर संभव प्रयास किया जायेगा , वही इस मामले को गम्भीरता से देखते हुए उत्तराखण्ड कांग्रेस भी लगातर किरन नेगी के हत्यारों को सजा की मांग के लिये प्रयासरत है . होना भी ऐसा ही चाहिये अभी इस समय सारी राजनीतिक दलों को एक जुट होकर देवभूमि की बेटी किरन नेगी के हत्यारों को फाँसी में चढ़ाने के माँग के लिये हर संभव प्रयास करना चाहिए ! इसी क्रम उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दिल्ली के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली चौक कार्यकर्ताओं व समाजसेवियों के साथ कैंडल मार्च निकाला , उन्होंने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से जानकारी दी कि “आज दिल्ली के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली चौक पर हमारे भाई-बहनों व समाजसेवियों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया और चौक पर दीये जलाकर ईश्वर से प्रार्थना की कि किरन नेगी के हत्यारों को खोज कर उनको सजा दें और किरन नेगी को न्याय दिलवाएं! आखिर कोई तो होगा किरन नेगी का हत्यारा? मैंने भी उस कैंडल मार्च में भाग लिया और दीया जलाकर भगवान से प्रार्थना की कि बेटी को न्याय दो। इस दौरान समाजसेवी गण, हमारी बहनें व भाई, बेटियां और युवा साथी मौजूद रहे।




