देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दून हॉस्पिटल के अंतर्गत ओ.टी. एवं इमरजेंसी के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण एवं “आशा संगिनी” पोर्टल का शुभारम्भ व हस्त पुस्तिका का विमोचन भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों का हाल-चाल भी जाना।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि आशा संगिनी पोर्टल के माध्यम से आशा वर्कर को स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं सरलता और प्रभावी रूप में प्राप्त होंगी। इसके माध्यम से राज्य की 12 हजार से अधिक आशा बहनों का समय पर भुगतान तथा उनके कार्यों का प्रभावी मूल्यांकन आसानी से होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला राज्य है, आशा बहनें राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ है। हमारी आशा बहनें राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में प्रतिकूल परिस्थितियों में जिस प्रकार से अपनी सेवाएं जरूरतमंदों तक पहुंचा रही है, वह अत्यन्त सराहनीय है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी का बेहतर तरीके से इस्तेमाल हो इस पर प्रधानमंत्री जी ने विशेष जोर दिया, जिसके परिणामस्वरूप देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि उत्तराखण्ड के दूरस्थ पर्वतीय इलाकों तक सभी लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से प्राप्त हो सकें, इसके लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा , विधायक खजान दास, दिलीप सिंह रावत, सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार, प्रधानाचार्य दून मेडिकल कॉलेज डॉ. आशुतोष सयाना, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं आशा कार्यकर्तियां मौजूद थे।