(देहरादून)
राज्य में एक बड़ी खबर सामने आ रहा है आ रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड शासन ने एक और अधिकारी को किया सस्पेंड, अधिकारियों में उत्तराखंड शासन ने उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय चौबटिया रानीखेत में तैनात अपर निदेशक आरके सिंह को संस्पेड कर दिया गया है। इस संबंध सासन ने आदेश जारी किया है।सचिव कृषि एवं उद्यान डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम द्वारा जारी किए गए आदेश में प्रारंभिक जांच में शिकायतें सही पाई जाने पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को इस मामले की जांच सौंपी गई है। वहीं आरके सिंह को आयुक्त कार्यालय में संबद्ध किया गया है।उत्तराखंड सरकारी सेवक अनुशासन एवं अपील नियमावली के तहत यह कार्रवाई की है। साथ ही शासन ने आयुक्त कुमाऊं को जांच अधिकारी नियुक्त कर 15 दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है।विभाग के निदेशक की ओर से शासन को पत्र भेज कर अपर निदेशक पर सौपें गये पदीय
दायित्वो का निर्वहन न करना व विभाग की छवि धूमिल करने की शिकायत की गई थी।
देखें