उत्तराखंडसमाचार

राधा धौनी ने लगाया आरोप कहा यूट्यूब चैनल के माध्यम से उनके खिलाफ गलत बयानबाजी ,बेटी की फोटो का हुवा किया इस्तेमाल ,FIR दर्ज ,भड़के ललित चंदोला लिखा सीएम को ज्ञापन कार्यवाही की माँग की !

https://youtube.com/@hillsheadline9979

देहरादून


समाजसेविका राधा धोनी ने आई एस बी टी थाने FIR दर्ज कराई उन्होंने बताया समुदाय विशेष व्यक्ति के द्वारा उनके साथ उनकी बेटी की फोटो जोड़कर , गलत तरीके से प्रस्तुत किया ! उन्होने आई एस बी टी देहरादून थाने में पत्र लिखकर कार्यवाही की माँग की पत्र लिखा कि वो ——– की रहने वाली हैं 4 दिन पहले उन्होंने व्हट्सएप के माध्यम से पता चला कि उसी समुदाय विशेष के व्यक्ति द्वारा उन पर गलत बयानबाजी करते हुवे उनकी बेटी की भी फ़ोटो लगाई है ! जो उनकी बेटी की निजिता का उलंघन है उनका कहना है कि उन्होंने को भी कार्य किया कानून के दायरे में रहकर किये व उन्होंने यह भी कहा कि उनका मुख्य काम वन विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाकर प्रसासन व लोगों को जागरूक करने काम का है !इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि जब से ये वीडियो यूट्यूब में डाली गई है तब से उन्हें धमकियां मिल रही हैं व उनके बच्चों की रैकी की जा रही है जिससे उन्हें उनकी परिवार पर खतरे की आशंका को देखते हुवे कार्यवाही की मांग की राधा धौनी सेमवाल के समर्थन में उतरे ललित मोहन चंदोला प्रदेश अध्यक्ष विराट बजरंग दल ललित मोहन चंदोला ने राधा धौनी के समर्थन में होकर इन यूट्यूब चैनल संचालक के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया उन्होंने कहा कि एक महिला को इस तरीके से अपमानित करते हुवे हमारी धार्मिक अस्मिता को ठेस पहुचाने का कार्य किया जा रहा है जोकि एक दंडनीय है ! उन्होंने कहा महिला के साथ उसकी बेटी का अपने यूटयूब चैनल के माध्यम से प्रसारित वरना शर्मनाक कृत्य है ! इसके लिये उन्होंने प्रसासन से मांग करते हुवे मुख्यमंत्री पोर्टल में पत्र लिखकर लिखा उन्होंने यह भी कहा कि बहन राधा जो भी कर रही हैं कानून के दायरे में कर रही हैं ! उन्होने यह भी कहा कि राधा बहन के साथ किसी अप्रिय घटना हुवी तो शासन प्रशासन रहेगा जिम्मेदार !


Related Articles

2 Comments

  1. Hills headline
    के बेबाक पत्रकार
    कपकोटी जी आपका धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button