उत्तराखंडसमाचार

सावधान ! “ऑपेरशन_ईवनिंग_स्टॉर्म” के तहत पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही , 170 लोगों के हुवे चालान !

उधम सिंह नगर


प्रदेश में बढ़ते हुए अपराधों को नियंत्रण लगाने के लिये उत्तराखण्ड पुलिस फुल एक्शन मोड में है ! इस क्रम में ऑपेरशन_ईवनिंग_स्टॉर्म के तहत उधम सिंह नगर द्वारा अराजक तत्वों, मनचलों, रेडी की आड़ में शराब पिलाने वालों के विरुद्ध की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही। पुलिस महा निरीक्षक कुमाऊं रेंज के आदेशानुसार व एसएसपी उधमसिंहनगर महोदय के निर्देशन में ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म के एंटी न्यूसेंस स्क्वाड की कार्रवाई के तहत काशीपुर शहर में कल दिनांक 06/11/22 (रविवार) को सर्किल काशीपुर पुलिस द्वारा शहरी क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पहाड़ी जनपदों से प्राप्त अतिरिक्त पुलिस बल के साथ एंटी न्यूसेंस स्क्वायड का गठन किया गया जिस के क्रम में कुल 4 टीमें बनाई गई जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर , क्षेत्राधिकारी काशीपुर, प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई, एसएसआई काशीपुर, थानाध्यक्ष कुंडा, प्रभारी निरीक्षक ट्रैफिक तथा सीपीयू इंचार्ज सहित कुल 6 उपनिरीक्षक, 7 हेड कॉन्स्टेबल , एवं 45 कांस्टेबल नियुक्त किए गए। उपरोक्त टीमों द्वारा सड़क किनारे दुकानों पर छापामारी करते हुए अराजक तत्वों तथा मनचलों के विरुद्ध कार्यवाही की गई तथा फल सब्जी और फास्ट फूड की रेडी की आड़ में शराब पिलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस क्रम में कुल 170 लोगों के चालान किए गए तथा उन्हें भविष्य में इसकी पुनरावृति ना करने की सख्त चेतावनी दी कार्रवाई प्रचलित है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button