उत्तराखण्ड सरकार ने बूढ़ी दीवाली/इगास के शुभ अवसर पर “#SelfieWithFamily” अभियान के अंतर्गत 3 भाग्यशाली विजेताओं को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया है। इगास बग्वाल पर्व हमारे उत्तराखण्ड के प्रमुख लोकपर्वों से एक होता है , गढ़वाल मंडल में इसे इगास बग्वाल नाम से व कुमाऊँ मडंल में बूढ़ी दीवाली नाम से जाना जाता है इसलिए उत्तराखण्ड में इस पर्व को बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है ! ये पर्व छोटी दीवाली , बड़ी दीवाली के बाद मनाया जाता है !राज्य मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर्व पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा किया ! उन्होंने इस पर्व पर छुट्टी की घोषणा की करते हुवे उन्होंने ट्विटर अकाउंट से इगास पर्व की बधाई देते देते हुवे कहा कि
आवा! अर्थात आइये ! हम सब मिलकर इगास पर्व को मनायें , नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जुड़ें , लोक पर्व इगास हमारे संस्कृति का प्रतीक है इस पर्व को खास बनाने के लिये राज्य में होगी , तक हम इस तैयार को अपने गाँव घरों में मना सकें ! अभी इस पर्व को उस यादगार और लोकप्रिय लोकपर्व बनाने के लिये उत्तराखण्ड सरकार ने बूढ़ी दीवाली/इगास के शुभ अवसर पर “#SelfieWithFamily” अभियान के अंतर्गत 3 भाग्यशाली विजेताओं को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया है। यह त्योहार मनाते हुए आप भी अपने परिवार के साथ सेल्फी लेकर भेजे और आकर्षक उपहार जीतने का अवसर प्राप्त करें। और CMO कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार “लोकपर्व इगास हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है जो हमे अपनी जन्मभूमि से जोड़ता है तो आइए हम सभी मिलकर रिवर्स पलायन के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें।”