जहाँ एक तरफ भारत की बड़ी बड़ी कंपनियां रोजगार पर
ब्रेक लगा चुकी हैं ! भारत की प्रतिष्ठित कंपनियों में से एक टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) अगले 1 साल में (12 महीनों में) 20 हजार से अधिक भर्तियों की योजना पर काम कर रही है. News 18 के रिपोर्ट्स के अनुसार बिजनेस टुडे के साथ बात करते हुए टेक महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर C.P गुरनानी ने रोजगार को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं. उनका कहना है कि, “हम अगले एक साल में लगभग 20,000 लोगों को अपने साथ जोड़ेंगे. आज हमारे साथ 1,64,000 लोग काम कर रहे हैं, हम अब से बारह महीने में 1,84,000 लोगों की स्ट्रेंथ पर पहुंचेंगे ! हालांकि अभी यह निर्धारित होने की सूचना प्राप्त नही हुवी है इन नौकरीयो के लिये आवेदन कब से होगा , क्या योग्यता व अनुभव रहेगी ! अगर ऐसा हो तो रोजगार के तलाश में संघर्ष कर रहे युवाओं को राहत मिलेगी !