दुःखद ! यहाँ से हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है , तीन नाबालिग सहेलियों ने एक साथ जहर खाया , दो की मौत !
मध्यप्रदेश
न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार मध्यप्रदेश के सीहोर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहाँ तीन सहेलियां स्कूल से बंक मारकर इंदौर गई और वहां तीनों ने जहर खा लिया। हिंदुस्तान न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार आपको बता दें कि तीनों लड़कियां क्लास 12 की बालिकाएं बताई जा रहीं हैं । जहर खाने के बाद तीनों लड़कियों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान दो लड़कियों की मौत हो गई। एक की हालत बहुत गंभीर है। वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि तीनों सहेलियां सीहोर के आष्टा की रहने वाली हैं। तीनों ने इंदौर के रीजनल पार्क में जहर खाया। तीनों लड़किया शुक्रवार बस से इंदौर पहुंची थी। पुलिस ने बताया कि तीनों में से पायल और पूजा की मौत हो गई है। वहीं आरती की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आष्टा के मॉडल स्कूल में पढ़ने वाले तीनों सहेलियां इंदौर पहुंची थी। जहां पायल अपने दोस्त रोहित से मिलने आई थी। पार्क में पहुंचने के बाद पायल ने रोहित को मिलने के लिए बुलाया लेकिन रोहित मिलने नहीं आया और उसने कहा कि घर लौट जाओ। इस बात को लेकर पायल और रोहित का झगड़ा हो गया। झगड़े से नाराज होकर पायल ने जहर खा लिया। वहीं दूसरी सहेली पूजा अपने परिवार के कलह से परेशान थी। जब उसने अपनी सहेली को जहर खाता देखा तो उसने भी जहर खा लिया। अपनी दोनों सहेलियों को जहर खाता देख आरती डर गई।बताया जा रहा है आरती ने सोचा कि घर जाकर मैं क्या जवाब दूंगी। इस बात से डर कर आरती ने भी जहर खा लिया। न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार इलाज के दौरान पूजा और पायल की मौत हो गई। वहीं आरती की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर देर रात पायल के पिता इंदौर के एमवाई अस्पताल पहुंचे। अपनी बेटी का शव देखकर वो बेहोश होकर गिर पड़े। वहीं आरती के पिता सतीश देर रात अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने उनके बयान लिए। उन्होंने बताया कि वह बेटी को सुबह आठ बजे के लगभग मार्डन स्कूल आष्टा में छोड़कर आए थे। यहां वह 12वीं की पढ़ाई करती है। इसके बाद वह खेत चले गए थे। बताया जा रहा है कि पुलिस के मुताबिक घटना राजेन्द्र नगर इलाके के रीजनल पार्क की है। यहां पायल,पूजा,और आरती ने शाम करीब साढ़े सात बजे जहर खा लिया। तीनों को लगभग आधे घंटे बाद अस्पताल लेकर आया गया था। पुलिस तीनों छात्रों की फोन कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। इंदौर एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में तीनों नाबालिगों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। जहां पर दो की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं एक की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मृत लड़कियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं एक का एमवाय अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।