सेना में नौकरी करने के लिये इच्छुक युवाओं के लिये ये खबर बहुत बड़ी है , इस खबर को अवश्य देखें और लोगों को भी शेयर करके जानकारी दें , देश के विभिन्न सशस्त्र बलों में भर्ती आने वाली है इन भर्तियों की तैयारी एसएससी में जुट गया है इन विभागों में आने वाली हैं जीडी कॉन्स्टेबलों की भर्तियां (BSF, CRPF, ITBP, CISF, SSB, AR, SSF, NCB) में कर्मचारी चयन आयोग ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और एसएसएफ में कॉन्स्टेबल (जीडी – जनरल ड्यूटी) एवं असम राइफल्स (AR) में राफइलमैन (जीडी – जनरल ड्यूटी) तथा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में सिपाही के कुल 24369 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आयोग द्वारा वीरवार, 27 अक्टूबर 2022 को जारी अधिसूचना के अनुसार सबसे अधिक 10,497 रिक्तियां सीमा सुरक्षा बल (BSF) में निकाली गई हैं। इसके बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में 8911 रिक्तियां विज्ञापित की गई हैं। एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल अधिसूचना 2022 जारी होने के साथ ही साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, आवेदन के दौरान 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी और एसटी कटेगरी के उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी कटेगरी की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं भरना है। एसएससी की 24 हजार से अधिक जीडी कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। साथ ही, उनकी आयु 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक न हो। हालांकि नियानुसार विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी भी दी जाएगी
ध्यान दें !
▪️ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथियां: 27-10-2022 से 30-11-2022
▪️चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि (बैंक के काम के घंटे के के दौरान)): 01-12-2022
▪️कंप्यूटर आधारित परीक्षा का शेड्यूल जारी होने का समय: जनवरी, 2023
भर्ती संबंधित किसी भी जानकारी के लिये एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट
https://ssc.nic.in/
पर अवश्य विजिट करें !