
उत्तर प्रदेश

कभी मुख्यमंत्री के बराबर सियासी ताकत रखने वाले सपा नेता आजम खान (Azam Khan)का बुरा दौर खत्म होने नाम ही ले रहा है ! आज यूपी की एक अदालत ने भड़काऊ भाषण के मामले में सजा सुनाई गई है मीडिया रिपोट्स अनुसार बताया जा रहा है की सन 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भड़काऊ भाषण व अभद्र भाषा इस्तेमाल किया था ! इस मामले में कोर्ट ने उन्हें तीन साल की सजा सुनाई। साथ उन्हें 2000 रुपये जुर्माना भी लगाया गया है ! कोर्ट ने उन्हें धारा 125, 505 व 153 ए तहत दिए गए दोषी करार दिया था। अब इनकी विधायकी पर संकट आ गया है आजम खान को विधान सभा की सदस्यता छोड़नी पड़ेगी।लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान रामपुर में एक चुनावी सभा मे भाषण के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ साथ के तत्कालीन जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह के खिलाफ कथित रूप से भड़काऊ टिप्पणी करने के आरोप में अप्रैल 2019 में रामपुर में खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।




