पंतनगर
रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री श्री अजय भट्ट जैसे ही पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां सिख भाइयों ने उनका जोरदार स्वागत किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतिनिधि के तौर पर श्री भट्ट को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान सिख समुदाय भाइयों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेमकुंड साहिब में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए रोपवे का शिलान्यास कर ऐतिहासिक कार्य किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किए गए इस शिलान्यास कार्य के लिए उनके प्रतिनिधि के तौर पर श्री भट्ट का स्वागत किया। इस दौरान श्री भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड से विशेष लगाव है उन्होंने श्री गुरु गोविंद सिंह जी की तपोस्थली हेमकुंड साहिब में रोपवे का शिलान्यास कार्य करके एक बड़ी सौगात दी है।