देहरादून
देहरादून में राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल जी के साथ कार्यक्रम में उपस्थित हुवे International Human Rights & Crime Control Organization के ब्रांड एम्बेसडर एवँ चैयरमैन मोहित नवानी कार्यक्रम के मुख्यातिथि रूप में थे कार्यक्रम के संरक्षक राज्यपाल लेफ्टिनेंट जर्नल (से. नि.) गुरमीत सिंह रहे कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवँ अपराध नियंत्रण संगठन के सुप्रीमो एवँ राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित नवानी कार्यक्रम में महामहिम लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) मोहित मवानी ने कहा कि माननीय श्री गुरमीत सिंह जी राज्यपाल के ओजस्वी विचार सुनकर औऱ सरलता देखकर मन बहुत प्रसन्न हुवा औऱ देश एवँ समाज की सेवा करने का औऱ जोश आया उन्होंने यह भी कहा कि आप जैसा सरल व्यक्तित्व नही देखा मेने अपने जीवन मे औऱ आपकी जितनी तारीफ की जाये कम है हमे गर्व है कि आप जैसी शख्सियत हमारे देवभूमि उत्तराखंड के राज्यपाल है !